इंद्रागांधी राष्ट्रीय कला केंद्र की स्थापना कब हुई थी?
1. इंद्रागांधी राष्ट्रीय कला केंद्र की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1987 मेें
(b) 1988 में
(c) 1990 में
(d) 1983 में
2. निम्न मेें से कौन प्रसिद्ध संतुर वादक है ?
(a) भजन सोपारी
(b) शिव कुमार शर्मा
(c) a तथा b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
3. ’संतोष जयतिलक’ किसकी रचना है?
(a) पुष्पदंत
(b) मालदेव
(c) भगवती दास
(d) बूचराज
4. ’महेंदी रचे हाथ’ उपन्यास के लेखक कौन हैं?
(a) मधुकांत
(b) राकेशचंद्र जैन
(c) मोहन राकेश
(d) मोहन चोपड़ा
5. मोहन बागान किस खेल से संबंधित प्रसिद्ध क्लब है?
(a) फुटबाॅल
(b) हाॅकी
(c) क्रिकेट
(d) लाॅन टेनिस
source-समाचार पत्र व सामान्य ज्ञान पुस्तकें आदि
Answer Key: 1(a). 2(c). 3(d). 4(b).5(a)
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
GK प्रभारी