राजकीय कन्या मॉडल संस्कृति स्कूल मोखरा में हुआ था प्रदर्शनी का आयोजन
महम
मदर इंडिया वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोखरा के नौंवी कक्षा के विद्यार्थियों का मॉडल विज्ञान प्रदर्शनी में दूसरे स्थान पर रहा। यह प्रदर्शनी राजकीय कन्या मॉडल संस्कृति स्कूल मोखरा में आयोजित की गई थी।
विद्यालय के प्राचार्य राजबीर सिंह ने बताया कि इस विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न स्कूलों के 70 मॉडल प्रदर्शित किए गए थे। 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। प्रदर्शनी में निर्णायक की भूमिका राजकीय महिला महाविद्यालय रोहतक की सहायक प्रोफैसर डा. किरण शर्मा, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के रसायन विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डा. विनोद बाला तक्षक व इंडियन साईंस कांग्रेस एसो. से डा. सतेंद्र पाल खटकड़ ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक बिजेंद्र आचार्य, विज्ञान अध्यापक दीपक काद्यान व ऋषि कुमार भी उपस्थित रहे। (विज्ञप्ति)
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews