विद्यालय में हुआ जीवन कौशल विकास शिविर का आयोजन
महम
महम चौबीसी के गांव मुरादपुर टेकना के राजकीय उच्च विद्यालय मुरादपुर टेकना में जीवन कौशल विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अधिवक्ता कर्मबीर सिंह मुख्यातिथि रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता एवं होम नर्सिंग के गुर सिखाए। विद्यालय के मुख्याध्यापक महीपाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
कर्मबीर सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि किस प्रकार उनका एक छोटा सा प्रयास किसी घायल या जरुरतमंद के जीवन को बचाने में सहायक हो सकता है। उन्होंने कहा कि किसी हादसे या अन्य जरुरत के समय प्राथमिक चिकित्सा अवश्य दी जानी चाहिए। हर व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जानकारी भी अवश्य होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार हम आसपास उपलब्ध वस्तुओं को घायलों या जरुरमंदों के लिए प्रयोग कर सकते हैं।
इस अवसर पर षिक्षक बबीता, रीना, सुशीला, सुरेंद्र सिंह, कर्मजीत, डा. रमेश भारद्वाज, नवीन कुमार, धर्मबीर व रोहताश आदि भी उपस्थित रहे। (विज्ञप्ति)
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews