विधायक बलराज कुन्डू द्वारा शुरु किए अभियान के तहत मोखरा, गद्दी खेड़ी, गिरावड़ और भराण में लगाए शिविर
महम
विधायक बलराज कुन्डू द्वारा महम हलके में निःशुल्क दवा वितरण अभियान के तहत गुरुवार को गांव मोखरा, गद्दी खेड़ी, गिरावड़ और भराण में चिकित्सा शिविर लगाए गए। शिविरों में 1200 से अधिक ग्रामीणों के स्वस्थ्य की जांच करके उन्हें निःशुल्क दवाइयां दी गई।
मोखरा में भगवान वाल्मीकि चैपाल व दादा मलुका पार्क सामुदायिक केंद्र में तथा गांव गद्दी खेड़ी के आंगनबाड़ी केंद्र में शिविर लगाए गए। जबकि गिरावड़ में मुंडयाण चैपाल तथा भराण में बामल पाना की चैपाल में शिविर लगे। कुन्डू ने इस अभियान की शुरुआत श्रीशिवानंद आश्रम खेड़ी महम में पांच लाख रूपए की कीमत की दवाइयां तथा ओक्सीजन कन्सन्ट्रेटर देकर की थी। इस अभियान के तहत विधायक की ओर बांटी जा रही दवाओं क कीमत 20 लाख बताई जा रही है।
दवाओं की किट में सामान्य बीमारियों की दवाओं के अतिरिक्त इम्यून सिस्टम को मजबूत करने तथा विटामिन आदि की टेबलेट हैं। विधायक का कहना है कि संकट की इस घड़ी में हमें लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए प्रयास करने चाहिए। (विज्ञप्ति) 24सी न्यूज/ इंदू दहिया
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews