गांव गिरावड़ में डाक्टर के तबादले से भड़के ग्रामीण
वापिस भेजने के आश्वासन पर माने
महम
ऐसा नहीं है कि हर सरकारी अधिकारी या डाक्टर के प्रति आम आदमी में रोष होता है। काम का सम्मान भी करते हैं। गांव गिरावड़ के डाक्टर विजय ढूल ने ग्रामीणों का ऐसा दिल जीता कि उसके तबादले पर ग्रामीण भड़क उठे। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र पर ही ताला लगा दिया।
एसएमओ लाखनमाजरा के आश्वासन पर ग्रामीण ताला खोलने पर राजी हो गए।
ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में डाक्टर विजय ढूल बहुत अच्छा कार्य कर रहे थे। वे बेहद मिलनसार हैं और मरीजों के साथ अच्छा व्यवाहर करते हैं। इस डाक्टर का यहां से तबादला कर दिया गया। विरोध में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र को ही ताला लगा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे गांव में सभी सरकारी सेवाओं का बहिष्कार कर देंगे।

इधर लाखनमाजरा एसएमओं कमलजीत का कहना है कि डा. विजय ढूल फिजिकली चैलेन्जड हैं। उनका परिवार कोरोना पोजीटिव भी हो गया था। उन्होंने खुद ये मांग की थी कि उन्हें लाखनमाजरा तैनात कर दिया जाए। गांव में दूसरा डाक्टर भी भेज दिया गया था। इसके बावजूद यदि ग्रामीण यहीं चाहते हैं कि डा. विजय ही उनके गांव में रहे। तो उनकी मांग मान ली जाएगी।24सी न्यूज/ इंदू दहिया
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews