सीएम से स्थिति साफ़ करने की मांग की।
कुंडू ने तीन अध्यादेशों पर चर्चा के लिए दी खुली बहस की चुनौती
24सी न्यूज़, सुनील खान
महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने 3 कृषि अध्यादेशों पर मुख्यमंत्री की भूमिका पर सवाल उठाएं हैं। कुंडू ने तीन अध्यादेशों पर चर्चा के लिए खुली बहस की चुनौती दी है।
कुंडू ने रोहतक में पत्रकार वार्ता में कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने लोकसभा में बताया कि जून में 3 कृषि अध्यादेश लेकर आये थे तो उसमें हरियाणा के सीएम इस उद्देश्य के लिए बनाई गई कमेटी के सदस्य थे। उस कमेटी की सहमति के बाद ही ये तीनों अध्यादेश आए हैं। अगर सीएम ने इन अध्यादेशों के लिए सहमति दी है, तो ये हरियाणा की जनता से धोखा है।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने जिस प्रकार स्थिति साफ़ की है। पंजाब सरकार ने साफ़ किया है कि सरकार ने इन अध्यादेशों के विरुद्ध लिखित असहमति दर्ज कराई है। ऐसे ही हरियाणा सरकार भी स्थिति साफ़ करें।