क्लब के प्रधान जोगिंदर गिरोत्रा के जन्मदिन पर लगाया शिविर।
24सी न्यूज़, सुनील खान
महम स्पोर्ट्स क्लब के सौजन्य से 65वां रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का आयोजन क्लब के प्रधान जोगिंदर गिरोत्रा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में लगाया गया।गिरोत्रा बैंकेट हॉल में लगाए गए इस शिविर का शुभारंभ स्वर्णकार संघ रोहतक के प्रधान हेमंत बक्शी नें किया।
विशिष्ट अतिथि राजकीय बहु संस्थान केंद्र महम के प्रधानाचार्य दलजीत सिंह थे।क्लब संयोजक सोमनाथ गिरोत्रा नें अध्यक्षता की।क्लब प्रधान जोगेंद्र गिरोत्रा ने बताया कैलाश सैनी ने 56 वीं व संदीप बुरा ने 49 वीं बार व नरेंद्र अहलावत ने 40 वीं बार व बिजेंदर ने 34 वीं बार रक्तदान किया।
शिविर में मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान पत्र व बैज लगाकर रक्तदाताओं को सम्मानित किया।इस अवसर पर रक्त दाताओं के साथ साथ क्लब के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे