सोनिया गांधी ब्रिगेड कांग्रेस की हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष दीपा शर्मा ने 24सी, न्यूज़ से बातचीत में कहा
24सी न्यूज़, सुनील खान
सोनिया गांधी ब्रिगेड कांग्रेस की हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष दीपा शर्मा ने 24सी, न्यूज़ से बातचीत में कहा है कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में पास किए गए तीन काले अध्यादेश के खिलाफ पीपली में किसानों को रैली में जाने से रोक और उन्हें हिरासत में लेकर जबरन थानों में खुश रहने पर उनके मौलिक अधिकारों का हनन किया है। सरकार द्वारा किसानों का इस कदर रास्ता रोकना उसकी तानाशाही का परिचायक है। दीपा शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा पास किए गए या किसान विरोधी ऑर्डिनेंस के तहत सरकार एमएसपी खत्म कर देगी जिससे ना केवल सरकार किसान का अनाज खरीदने से बच जाएगी बल्कि वह अनाज के भंडारण वह इसकी सुरक्षा से भी अपने जिम्मेवारी से बच जाएगी। इस प्रकार यह तीन काले कानून ना केवल किसान विरोधी है बल्कि मजदूर व्यापारी व मुनीम वर्ग के भी खिलाफ है ।
उन्होंने कहा कि बिजली संशोधित बिल 2020 भी किसान विरोधी है इस बिल के तहत अगर किसानों को दी जाने वाली बिजली की अगर सब्सिडी खत्म कर दी गई तो किसान के लिए अपने ट्यूबवेल चलाना मुश्किल हो जाएगा। जिसका विपरीत असर किसान के उत्पादन पर पड़ेगा और किसान की माली हालत कमजोर हो जाएगी।