कुंडू ने शहीद किसान की धर्मपत्नी को बनाया धर्मबहन
तीनों बेटियों की पढ़ाई-लिखाई का जिम्मा भी लिया
महम के विधायक बलराज कुंडू ने किसान आंदोलन में शहीद हुए हरियाणा के किसान परिवारों को अपनी घोषणा के मुताबिक 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी। बलराज कुंडू रविवार को पहले सोनीपत के बरोदा गांव वासी दिवंगत किसान अजय कुमार के परिवार से मिले तथा उन्हें सहायता राशि भेंट की।
अजय की पत्नी भावना उर्फ सपना को अपनी धर्म बहन बनाते हुए बलराज कुंडू ने कहा कि उनकी तीनों नन्हीं बेटियों पुरवी, परी और वंशू की पढ़ाई-लिखाई का सारा खर्चा वे खुद उठाएंगे। अजय का बलिदान व्यर्थ नही जायेगा, जब-जब धरती पुत्र किसान ने बलिदान दिया हैं, तब-तब एक नया इतिहास बना है। अजय का नाम सदियों तक सम्मान के साथ याद रहेगा।

इसके पश्चात बलराज कुंडू जींद के उझाना गांव वासी किताब सिंह तथा हिसार के छान गांव निवासी राममेहर सिंह के घर शोक व्यक्त करने पहुँचे। परिवारजनों से मुलाकात कर सहायता राशी प्रदान की। उन्होंने सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कुंडू ने कहा कि देश के इस आंदोलन में अपनी जान तक कुर्बान करने वाले किसानों के हमेशा ऋणी रहेंगें। इन किसानों को पीढ़ियों तक याद किया जाएगा।