टिकरी बार्डर पर किसानों से मिले बिल्लू हुड्डा

कहा किसानों की तकलीफ समझे सरकार

जरुरत पड़ने पर करेंगे हरसंभव सहायता और सहयोग


राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के भाई बिल्लू हुड्डा रविवार को कृषि विधेयकों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों से टिकरी बॉर्डर पर मिले। उन्होंने किसानों के लिए रैडक्रास को चिकित्सा किट भेंट की। रैडक्रास आंदोलनरत किसानों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवा रहा है।
बिल्लू हुड्डा ने बताया कि बदलते मौसम के कारण यहां आंदोलन कर रहे किसानों की परेशानियां बढ़ रही हैं, लेकिन आंदोलनरत किसानों के हौंसले कम नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को हठ छोड़कर किसानों की तकलीफ समझ लेनी चाहिए तथा किसानों की बात मान लेनी चाहिए।

रैडक्रास सोसायटी को किसानों के लिए दी दवाओं की किट


बिल्लू हुड्डा ने किसानों की मांग को जायज बताया है। उन्होंने नए कृषि कानूनों को तुरंत वापिस लेने की सरकार से मांग की। उन्होंने कहा कि जरुरत भी पड़ी तो वे किसानों को और भी हरसंभव सहयोग तथा समर्थन देंगे। इस अवसर पर उनके साथ मास्टर योगेंद्र, मनजीत, रायबीर कुन्डू, सुरजीत नैन, यशपाल तथा डा. संदीप भी थे।

for more updates

Download 24C News app:  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *