निंदाना गांव में कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे विधायक
महम
महम विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलराज कुन्डू ने अंतराष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी खरक जाटान के राजा पहलवान को सवा लाख रूपए की सीधी आर्थिक सहायता दी है। राजा पहलवान कुछ दिन पूर्व लकवे का शिकार हो गए थे और तंगहाली में जीवन जी रहे थे। विधायक बलराज कुन्डू गांव निंदाना में हुई सर्किल कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे।
जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि विधायक कुन्डू का जब पता चला कि कबड्डी के बेहतरीन खिलाड़ी राजा पहलवान खेलते हुए लकवाग्रस्त हो गए थे तो वे इस खिलाड़ी से मिले और उनकी सहायता की।
उन्होंने खिलाड़ी से कहा कि आप फाइटर हैं, हिम्मत मत हारना। विधायक ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वे उनकी हरसंभव मदद के लिए तैयार रहेंगे। विधायक की इस पहल का खेल प्रमियों ने स्वागत किया है। विधायक इससे पूर्व भी खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता देते रहे हैं। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews