महम चौबीसी से किसानों का दिल्ली जाने का सिलसिला जारी
भैणीचंद्रपाल तथा किशनगढ़ के किसानों ने आंदोलनरत किसानों के लिए भेजी खाद्य एवं राहत सामग्री
महम चौबीसी के गांवों से कृषि कानूनों का विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन का सिलसिला जारी है। गुरुवार को गांव भैणीचंद्रपाल तथा किशनगढ़ के किसान आंदोलनरत किसानों के लिए खाद्य एवं राहत सामग्री लेकर दिल्ली गए।
किसानों का कहना है कि नए कृषि कानून किसानों तथा कृषि के हित में नहीं हैं। यह आंदोलन जब तक जारी रहेगा। जब तक सरकार इन कानूनों को वापिस नहीं ले लेती।
किशनगढ़ से जाने वाले किसान
किशनगढ़ के किसानों में बलजीत नंबरदार, ओम मलिक, बलराम, दलबीर ग्रेवाल, बिजेंद्र ग्रेवाल, तुंगल, राजा तथा मोटा टैणी आदि शामिल हैं
भैणीचंद्रपाल से जाने वाले किसान
भैणीचंद्रपाल के किसानों में जय सिंह सिवाच, जगमेन्द्र, महेंद्र, सूरज, मनजीत जांगड़ा, कर्मजीत दलाल, कल्लू सिवाच तथा राजा आदि शामिल हैं।
for more updates
Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews