2 और 3 जनवरी को होगी एचटेट की परीक्षा – उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार

  • जिला में बनाए गए हैं 20 परीक्षा केंद्र
  • परीक्षा को शांतिपूर्वक एवं नकल रहित सम्पन्न करवाने हेतु किए गए पुख्ता प्रबंध
  • परीक्षार्थी करें नियमों का पालन

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 2 एवं 3 जनवरी 2021 को हरियाणा अध्यापक पात्रता (एचटीईटी)  परीक्षा -2020 का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस परीक्षा हेतु बोर्ड द्वारा जारी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। जिला प्रशासन द्वारा जिला में स्थापित किए गए परीक्षा केन्द्रों पर सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं तथा इस परीक्षा को शांतिपूर्वक एवं नकल रहित सम्पन्न करवाने हेतु सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। 

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा के कार्यक्रम के अनुसार दो जनवरी को दोपहर बाद 3 बजे से 5 बजकर 30 मिनट तक स्तर-3 हेतु परीक्षा का  आयोजन किया जाएगा तथा 3 जनवरी को प्रात: कालीन सत्र में सुबह 10 बजे से 12 बजकर 30 मिनट तक स्तर-2 एवं सांय कालीन सत्र में दोहपर बाद 3 बजे से 5 बजकर 30 मिनट तक स्तर-1 हेतु हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बोर्ड द्वारा इस लिखित परीक्षा को पारदर्शी एवं नकल रहित सम्पन्न करवाने हेतु अनेक कदम उठाए  गए हैं। परीक्षा केन्द्रों के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी तथा बायोमैट्रिक मशीन पर उपस्थिति दर्ज की जाएगी। परीक्षा केन्द्रों में मोबाईल जैमर, सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे तथा वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। 

उन्होंने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर जांच के लिए 2 घंटे 10 मिनट पहले पहुंचे। परीक्षा के शुरू होने से 60 मिनट अर्थात एक घंटा पहले ही अभ्यर्थियों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी को किसी भी अवस्था में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसलिए सभी अभ्यर्थी समय पर पहुँचना सुनिश्चित करें। सरकार के निर्देशानुसार हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को नकल रहित एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाया जाएगा। जिला में इस परीक्षा के लिए 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी। 

उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) पर दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढक़र व समझकर उनकी पालना करना सुनिश्चित करें। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर समय पर पहुंचे ताकि परीक्षा समय होने से पूर्व परीक्षार्थियों की जांच, बायोमैट्रिक उपस्थिति के उपरांत निर्धारित समय पर परीक्षा का आयोजन करवाया जा  सके। 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षाथियों हेतु जारी हिदायतें

1. अभ्यर्थी ब्लैक बॉल प्वाईंट पेन लेकर ही परीक्षा में आयें। उत्तर पुस्तिका पर इसी का इस्तेमाल करें। 

2. इसके अतिरिक्त परीक्षा में प्रवेश हेतु रंगीन प्रवेश पत्र की मूल प्रति, जिस पर अभ्यर्थी द्वारा रंगीन फोटो (सत्यापित) करवाई गई है, लेकर आएं। इस प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर व बांये अंगूठे का निशान पर्यवेक्षक के सामने लगाते हुए परीक्षा केंद्र पर जमा करवाना अनिवार्य होगा। 

3. अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र के अन्दर किसी भी प्रकार के आभूषण, अन्य धातु वस्तु, कैमरा, इलैक्ट्रोनिक्स वस्तुएं, घड़ी, कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, पेजर, ब्लूटूथ, ईयरफोन, पर्स, लॉग टेबल, हैल्थ बैंड, इलैक्ट्रोनिक्स गैजेट्स एवं ज्योमैट्री,पैंसिल बॉक्स,प्लास्टिक पाउच, कोरा व छपा हुआ कागज, लिखी हुई पर्ची लाने पर प्रतिबंध है।  

4. महिला अभ्यर्थियों को अंगूठी, चैन, बालियां इत्यादि ले जाने की स्वीकृति नहीं होगी। महिला अभ्यर्थियों को मंगलसूत्र व नोज पिन पहनने, बिंदी व सिंदूर लगाने तथा सिख धर्म में दीक्षित अभ्यर्थियों को धार्मिक आस्था के चिन्ह ले जाने की अनुमति होगी।

5. उत्तर पुस्तिका को न तो मोडऩा है और न ही उस पर रफ वर्क करना है। 

6. प्रश्नपत्र पुस्तिका के प्रथम पृष्ठï पर दिया गया सीरियल नंबर उत्तर पुस्तिका पर दिए गए बॉक्स में लिखना होगा। 

7. प्रश्नपत्र पुस्तिका के प्रथम पृष्ठï पर उम्मीदवार को अपने हस्ताक्षर भी करने होंगे। 

8. परीक्षा केंद्र से निकलने से पहले अपनी उत्तर पुस्तिका जरूर जमा करा दें।

9. अगर उत्तर पुस्तिका कटी-फटी मिलती है तो उसे बदलवा लें।

10. परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे 10 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र पहुंचें। 

आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *