आर्य बहनों से राखी भी बंधवाई
इंद्रेश विद्यापीठ फाउंडेशन टीटौली में चल रहे श्रावणी उपा कर्म एवं वेद कथा में मनोज पहलवान फरमाणा ने अपने निजी कोष से 11000 रुपए भेंट स्वरूप दिए हैं। वेद कथा कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान स्वामी आर्य वेश जी महाराज ने की।
मनोज पहलवान ने बहन पूनम आर्या ,बहन प्रवेश आर्या व कल्याणी आर्य जी से राखी भी बंधवाई तथा कहा कि वे अपनी बहनों से सदैव समाजसेवा की प्रेरणा लेते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वेद कथा समाज को नई दिशा दिखाने वाली है। आर्यजनों ने इस कथा का आंनद लिया तथा वेदों में बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
मनोज पहलवान इससे पूर्व भी सामाजिक कार्यों में खुलकर सहयोग करते रहते हैं। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews