महाबीर ने वादा किया कि किसी बहन या बेटी सुविधाओं के अभाव में खेल या पढ़ाई नहीं छोड़ने देंगे
गांव फरमाणा खास में रक्षाबंधन के पर्व पर गांव की बहनों और बेटियों से सामुहिक रूप से राखी बंधवाने का उत्सव आयोजित किया गया। समाजसेवी महाबीर सहारण ने गांव की 400 से अधिक बहनों व बेटियों से राखी बंधवाई।
महाबीर ने कहा है कि बहन-भाई का पवित्र रिश्ता भारतीय संस्कृति का गौरव है। उन्होनें अपनी बहनों-बेटियों के उज्ज्वल भविष्य का सपना देखा है। उन्होंने रक्षाबंधन के दिन अपनी बहनों को वचन दिया कि उन्हें गांववासियों का सहयोग मिला तो वे इस सपने को हर हाल में पूरा करेंगे। उन्होंने वादा किया कि किसी भी बेटी को फीस व सुविधाओं के लिए पढ़ाई और खेल नहीं छोड़ने देंगे।
महाबीर ने कहा कि बेटियों को भूमिका राष्ट्र निर्माण में लगातार बढ़ रही है। खासकर गांवों की बेटियां अब राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने लगी है। हाल में ही सम्पन्न हुए राष्ट्रमंडल खेलों में हरियाणा की बेटियों के दम को पूरी दुनिया ने देखा है।
हमने भी खेलों में अपनी बेटियों को सुविधाएं तथा प्रेरणा देना आरम्भ कर दिया है। वह दिन दूर नहीं जब फरमाणा की बेटियां भी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाती नज़र आएंगी। उन्होंने प्रार्थना की कि उनकी बहनें अपने जीवन में बड़ी से बड़ी सफलताएं हासिल करें, लेकिन अपनी परम्पराओं का भी सम्मान करें।
राखी बंधवाने आई बहनों-बेटियों ने महाबीर को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी तथा कहा कि यह गांव में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews