महम में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का चौथा दिन
महम के खेल स्टेडियम में चल रही ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन सैमाण मंदिर के गद्दीनशीन महंत सतीश दास ने क्रिकेट मैचों का शुभारंभ किया। सेमीफाइनल और फाइनल मैच बुधवार को होंगे।
महन्त सतीश दास ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करती हैं। इस प्रकार के खेल आयोजन लगातार होने चाहिए। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे नशे जैसी बीमारी से दूर रहें तथा अपना समय खेल व पढ़ाई में लगाएं। उन्होंने इस आयोजन के लिए महम क्रिकेट क्लब को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि ऐसे आयोजनों में वे हमेशा अपना योगदान देते रहेंगे। महन्त सतीश दास ने इस आयोजन के लिए 5100 रुपए की आर्थिक सहायता भी दी।
आयोजन समिति के सदस्य रोशन फौजी ने बताया कि धर्म सिंह सैनी के पुत्र देवेंद्र सैनी ने भी 2100 रुपए की आर्थिक सहायता दी। इस अवसर प्रवीण ढाका, प्रवीण श्योराण, अंकित, साहिल, पंकज व अरुण आदि भी उपस्थिति रहे।