किसानों ने कहा कीटनाशक छिड़काव के बाद भैणी चंद्रपाल में नष्ट हुई कपास फ़सल
- विधायक ने कीटनाशक कम्पनियों के ख़िलाफ़ जांच की मांग की
विधायक बलराज कुंडू ने रविवार को गांव भैणीचंद्रपाल के खेतों का दौरा किया। इस गांव के किसानों का कहना है कि खराब कीटनाशक के छिड़काव से उनके गांव में 80 एकड़ में कपास की फ़सल नष्ट हो गईं। विधायक ने फ़सल का जायजा लिया तथा अपनी तरफ से किसानों को प्रति एकड़ 10 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
किसानों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 5 किसानों की एक कमेटी बनाकर पूरे नुकसान का आंकलन कर उन्हें बताए। वे इस मामले में कृषि मंत्री से बातचीत कर गरीब किसानों की हर सम्भव सहायता करवाने का प्रयास करेंगे। कुंडू ने कहा कि छोटी जोत के जो किसान 30 से 35 हजार रुपये प्रति एकड़ ठेके पर जमीन लेकर खेती करते हुए किसी तरह अपना परिवार पालते हैं उनके साथ इस तरह की घटना हो जाना बेहद दुखदाई है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा किसानों के साथ हैं।
बलराज कुंडू ने मौके से ही बड़े पुलिस अधिकारियों से भी बातचीत की और फसल पर जहरीली दवाई छिड़कने के मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
(विज्ञप्ति)24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews