’कामायनी’ के रचियता कौन हैं?
1. हरियाणा के सर्वाधिक प्रसिद्ध ख्याल गायक कल्लन खाॅन कहां के निवासी थे?
(a) रेवाड़ी
(b) भिवानी
(c) झज्जर
(d) फतेहाबाद
2. डफ वाद्ययंत्र का प्रयोग मुख्यतः कौन से नृत्य में किया जाता है?
(a) धमाल
(b) रसिया
(c) रास
(d) लूर
3. शांति निकेतन की स्थापना किसने की थी?
(a) बाबा आम्टे
(b) विनोबा भावे
(c) रविन्द्र नाथ ठाकुर
(d) बाबा आम्टे
4. ’कामायनी’ के रचियता कौन हैं?
(a) भर्तहरि
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) रसखान
(d) बाणभट्ट
5. हाॅकी भारत के अतिरिक्त किस देश का राष्ट्रीय खेल है?
(a) बंगलादेश
(b) जर्मनी
(c) आस्ट्रेलिया
(d) पाकिस्तान
source-समाचार पत्र व सामान्य ज्ञान पुस्तकें आदि
Answer Key: 1(a). 2(a). 3(c). 4(b).5(d)
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
GK प्रभारी