पूर्णिमा की देर शाम हुआ कीर्तन
महम के बड़े गुरुद्वारा में गुरु नानक देव जी का 551वां प्रकाश पर्व श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया। पूर्णिमा की शाम लगभग साढ़े सात बजे से गुरुद्वारा में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर कीर्तन शुरु हुआ। साध संगत से गुरु जी की वाणी पर आधारित कीर्तन किया तथा उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कीर्तन उपरांत प्रसाद वितरण हुआ।
इस अवसर पर सुरेंद्र गिरोत्रा, तेजेंद्र पाल धींगड़ा, गुरदीप सिंह चावला, सुरेंद्र पाल सिंह, सतनाम चावला, सुरेंद्र धींगड़ा, कमल गिरोत्रा तथा त्रिलोचन धीगड़ा आदि उपस्थित रहे।
सभी फोटो कमल गिरोत्रा
For more updates, Download 24C News app : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews