मोखरा में हुई श्रीमद्भागवत कथा सम्पन्न
महम
गांव मोखरा में हुई सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा गुरुवार को सम्पन्न हो गई है। अंतिम दिन पंडित जितेंद्र दीक्षित जी ने सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष की कथा सुनाई। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं से कहा कि हम सब भी परीक्षित की तरह ध्यान और मन लगाकर भागवत को सुने तो हमें भी संसार के भवबंधन से मुक्ति मिलेगी और मोक्ष की प्राप्ति होगी।
उन्होंने कहा हर व्यक्ति में कुछ न कुछ विकार है। लोभ, द्वेष, अहंकार यही जीवन में हमें रास्ते से भटकाते हैं। इसी कारण हम कष्ट भोगते हैं। सुदामा और भगवान श्रीकृष्ण की मित्रता को बड़े मार्मिक अंदाज में दिखाया गया कथा शुक्रवार से प्रारम्भ हुई थी।
वीरवार को आयोजन स्थल पर पूर्णाहुति हुई । हवन में भी गांव के महिला, पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इसके बाद महाप्रसाद वितरण किया गया।अंतिम दिन की कथा का शुभारम्भ हरज्ञान ठेकेदार ने किया।