ग्रामीणों ने लिया मेले का आनंद
गांव के श्रीखाटू श्याम मंदिर में हुआ भंडारा
महम
गांव मोखरा के बाबा खाटू श्याम मंदिर में शुक्रवार को वार्षिक मेला लगा। मेले में गांव तथा आसपास के ग्रामीणों ने खूब खरीददारी की। मेले में पूरी रौनक रही।
श्रद्धालुआंे श्रीश्याम बाबा के दर्शन किए।
इस अवसर पर मंदिर में भंडारे का आयोजन भी किया गया। श्रद्धालुआंे तथा भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। पूरा दिन मंदिर में भक्तिगीतों का कार्यक्रम चलता रहा।
प्राचीन बाशिंदे भी आए मंदिर में
ग्रामीण रामकुमार सूबेदार तथा श्रीभगवान ने बताया कि श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में इस वार्षिक आयेाजन की बहुत मान्यता है। इस गांव के मूल बाशिंदे जो गांव छोड़ कर कहीं और बस गए हैं, वे भी इस दिन इस आयोजन में शामिल होने के लिए आते हैं।
ये हैं कमेटी के सदस्य
मेले का आयोजन बाबा श्याम कमेटी मोखरा खेड़ी के सौजन्य से किया गया। इस कमेटी के प्रधान श्रीभगवान हैं। राजेंद्र सिंह सचिव तथा अनुज, राजीव, बिजेंद्र, राजेंद्र, नवीन, राजपाल, सुखबीर, सतबीर कमेटी के सदस्य हैं।
इसके अतिरिक्त रामपाल, हवासिंह, सरूप, सुमेर सिंह, सूबेदार प्रताप, दयानंद, जयपाल, राजपूत, पंडित रामनिवास, पंडित ओमी तथा मनबीर राजपूत आदि ने आयेजन में मुख्य रूप से भाग लिया।