दादी सती परिसर खेड़ी में हो रही है कथा
महम में दादी सती धाम खेड़ी में शनिवार से आरम्भ हुई श्रीमद्भागवत कथा के उपलक्ष्य पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कथा वाचन योगेश शास्त्री कर रहे हैं। कथा 21 अक्टूबर तक शाम 2 बजे से 6 बजे तक चलेगी।
आयोजक राधा मित्तल व अमित मित्तल तथा रितु मित्तल व अमित मित्तल ने बताया कि शनिवार को सुबह 9 बजे आरम्भ हुई कलश व निशान यात्रा में भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। कलश यात्रा ने दादी सती परिसर की परिक्रमा की।
योगेश शास्त्री ने बताता की श्रीमद्भागवत कथा के वाचन व श्रवण से पुण्य मिलता है साथ ही मानसिक शांति भी मिलती है। उन्होंने कथा के धार्मिक तथा आध्यात्मिक महत्व के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि यह कथा मानव जीवन के हर पहलू से जुड़ी हुई है। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews