बलराज कुंडू ने बलम्भा के तीन परिवारों को दी 51-51 हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता
महम विधायक बलराज कुंडू ने एकबार फिर मानवता एवं जनसेवा का परिचय दिया है। कुंडू ने गांव बहलबा के 3 जरूरतमंद परिवारों अपनी जेब से 51-51 हजार रुपए की आर्थिक मदद की है। एक दिव्यांग ग्रामीण की दोनों बेटियों को अपने खर्च से पढ़ाने की घोषणा भी की है। गांव के दलित ग्रामीण प्रदीप का एक पैर पहले ही कट गया था। वह ट्राईसाईकल पर कुल्फी बेचकर किसी तरह अपने परिवार को पालने का प्रयास कर रहा है। बीमारी के चलते प्रदीप का दूसरा पैर भी खराब होने लगा है। विधायक ने न केवल प्रदीप को 51 हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता दी, बल्कि उसकी दोनों बेटियों की शिक्षा का खर्च भी खुद वहन करने की घोषणा की।
एक दलित युवक रिंकू पुत्र राजबीर उर्फ काला की एक हादसे में रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। वह लाचार होकर चारपाई पर है। कुंडू ने इस युवक को 51 हज़ार रुपए की सहायता दी है।
खेतीबाड़ी करने वाले छोटी जोत के किसान जसबीर उर्फ जस्सा के बेटे अनिल की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। अनिल ही इस परिवार के लिए आजीविका कमाता था। गांव में गए कुंडू को जब इस हादसे के बारे में पता चला तो विधायक ने इस परिवार को भी 51 हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता दी।
विधायक ने इन परिवारों का आश्वासन दिया कि संकट की इस धड़ी में वे उनके साथ हैं। वे आपने आप को अकेला ना समझे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews