कैंपस प्लेसमैंट के लिए आएंगी कई कंपनियां
प्राधानाचार्य राजेंद्र कुमार ने दी जानकारी
महम
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के विद्यार्थियों के लिए नौकरी पाने का शानदार मौका है। 28 मार्च को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। इस साक्षात्कार में कई कंपनियां भाग लेंगी। प्राधानाचार्य राजेंद्र कुमार ने बताया कि साक्षात्कार में इस संस्थान से सत्र 2017-2019 तथा 2019-2021 के कारपेंटर, फीटर, टर्नर, मशीनिस्ट, टूल एंड डाई, वायरमैन, एम.एम.वी., पेंटर जनरल, डिजल मैकेनिक तथा इलैक्ट्रोनिक्स मैकनिक ट्रेड से पास विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। कैंपस साक्षात्कार में अप्रैन्टिस ट्रेनिंग पूरी कर चुके विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। साक्षात्कार में वर्तमान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थी भी भाग ले सकेंगे।
यहां जमा करवाएं अपना बायोडाटा
साक्षात्कार में भाग लेने के लिए सरकार द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन करना होगा। बिना मास्क के किसी भी विद्यार्थी को भाग नहीं लेने दिया जाएगा। भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी 25 मार्च को शाम चार बजे तक संस्थान की ऐप एंड प्लेसमैंट शाखा में जाकर अपने सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी सहित अपना बायोडाटा जमा करवा दें।
ये कंपनियां आ रही हैं साक्षात्कार लेने
विज्ञप्ति में बताया गया है कि साक्षात्कार लेने कंपनी मै. ए टू जेड प्रा. लि. न्यू देहली, मै. पी. दास फोरगिंग प्रा. लि., मै. दीप प्रिसिशन इन्डस्ट्रिज, रोहतक, मै. राजीव डोरज, रोहतक तथा मै. अधिनाथ ऑटोमोटिव रोहतक आ रही हैं। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews