विधायक बलराज कुंडू के भाई आजाद कुंडू ने हरी झंडी दिखाकर किया बसों को रवाना
महम
महम विधायक बलराज कुंडू की तरफ से आज एक बार फिर चार बसें निःशुल्क श्री खाटु श्याम जी के दरबार के लिए भेजी गयी।
आज रवाना हुई इन बसों में गांव गिरावड़ और किशनगढ़ से करीब 250 श्रद्धालु धार्मिक यात्रा के लिए श्री खाटू श्याम दरबार गए। सुबह 5 बजे चारों बसों को विधायक के भाई आजाद कुंडू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इससे पूर्व भी बलराज कुंडू द्वारा पिछले कई साल से बेटियों की शिक्षा के लिए निःशुल्क चला रहे अपनी बसों से श्रद्धालुओं को हरिद्वार, वृंदावन, मथुरा जैसे धार्मिक स्थानों की यात्राएं अपने खर्चे पर करवाते आ रहे हैं। इसी क्रम में पिछले दिनों महम शहर से भी 4 निःशुल्क बसें श्री श्याम दरबार के लिये रवाना की गई थी। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews