निंदाना में हुई चोरी की बड़ी वारदात
महम
महम चौबीसी के गांव निंदाना के तिगरी पाना में चोरी की बड़ी वारदात हुई है। मां बेटा घर को ताला लगाकर काम पर गए थे। वापिस लौटे तो घर से लगभग पांच लाख रुपए की कीमत के गहने गायब मिले। महम पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है।
निंदाना के तिगरी पानी निवासी अंकित पुत्र राजकुमार ने पुलिस को बयान दर्ज कराया है कि वह एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। जबकि उसकी माता भी हैफेड में नौकरी करती हैं। दोनों 25 अप्रैल की सुबह घर को ताला लगाकर अपने-अपने काम पर गए थे।
शाम को लगभग छह बजे वापिस आए तो घर का ताला टूटा मिला। घर का सामान भी इधर-उधर बिखरा हुआ पाया गया। सामान चैक किया गया तो घर से गहने मिले।
ये गहने हो गए चोरी
अंकित ने बताया कि उनके घर से सोने के गले के तीन सैट, सोने के तीन जोड़ी झूमके, सोने के दो मंगलसूत्र, पांच जोड़ी चांदी की पायल, पांच सोने की अंगूठी, तीन जोड़ी चांदी की चुटकी, दो सोने की चैन, पांच जोड़ी सोने के कान के टाप्स, दो सोने के चांद सूरज, एक चांदी का चंाद, एक सोने का लोकेट, एक चांदी की अंगूठी तथा एक सोने का ब्रेसलैट नहीं मिला। सभी गहनों की कीमत लगभग चार लाख 90 हजार आंकी गई है।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews