गौशाला कमेटी की बैठक में पारित हुआ धन्यवाद प्रस्ताव
महम
श्रीकृष्ण गौशाला महम को 8 लाख 40 हजार 900 रुपए की सरकारी सहायता प्राप्त हुई है। गौशाला कमेटी ने इसके लिए सीएम तथा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष का धन्यवाद किया है।
इस संबंध में रविवार को गौशाला कमेटी की बैठक हुई। बैठक में धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। कमेटी का कहना है कि महंगाई बढ़ने के कारण गौशालाओं का संचालन मुश्किल हो गया है। सरकार से मांग की गई है कि सरकार द्वारा 40 से 50 एकड़ भूमि गोचर के लिए उपलब्ध करवाई जाए। सरकार से गायों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करने की मांग भी की गई है।
बैठक में संरक्षक डा. केके लांबा, प्रधान जगबीर सिंह, राजेश जिंदल, मास्टर मानसिंह, मा. सहीराम, मा. सहीराम, मा. सुंदर सिंह, धर्म सिंह सैनी, राजा राम व भीम सिंह आदि उपस्थित रहे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews