विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने मोह लिया मन
- विद्यालय प्रबंधन ने बताया जन्माष्टमी का महत्व
एचडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेड़ी महम में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने मोहक प्रस्तुतियां दी।
भगवान श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नन्हे मुन्नों ने श्री कृष्ण के जीवन के हर रंग को बिखेरा। बच्चों ने हिंदी और अंग्रेज़ी में भाषण के अतिरिक्त नृत्य, गीत व गायन की प्रस्तुतियां दी। श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित झांकियां भी निकाली गई।
स्कूल के निदेशक कुलवंत नेहरा ने इस अवसर पर कहा कि भगवान श्री कृष्ण द्वारा दिया गया गीता का उपदेश सम्पूर्ण मानवता को श्री कृष्ण की अद्भुत देन है। प्राचार्य रघुवेन्द्र सिंह मल्हान ने विद्यार्थियों को श्री कृष्ण के जीवन चरित्र को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का चरित्र हमें जीने की सही राह दिखाता है।
निदेशक कुलवंत नेहरा तथा सचिव संजीव छिल्लर ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर उपप्राचार्या शालिनी गुप्ता तथा हाउस इंचार्ज सतीश जांगड़ा, धर्मबीर परासर, दुर्गेश पांचाल व राजेश दुहन सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।
24c न्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews