पार्षद विनोद कुमार ने की शिकायत, दो कर्मचारी हटाए

  • प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला या लापरवाही

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत में महम में बनवाए जा रहे मकानों में लापरवाही की शिकायत मिली है। महम के ही एक पार्षद विनोद कुमार ने इस मामले में सीएम विन्डों में शिकायत भेजी है। विनोद कुमार का कहना है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच हो तो घोटाला सामने आ सकता है। हालांकि शिकायत मिलने पर पालिका ने देा कर्मचारियों को हटा दिया है।

विनोद कुमार ने कहा कि अपनी शिकायत में दो व्यक्तियों का जिक्र भी किया है। उन्होंने कहा कि नियमानुसार डीपीसी के बाद पहली और बाद में दूसरी किश्त दी जाती है। आरोप है कि नियमों को ताक पर रखकर एक व्यक्ति के खाते में दोनों किश्त जारी कर दी गई। यहीं नहीं एक अन्य व्यक्ति को भी बिना डीपीसी के ही किश्त जारी कर दी गई।

विनोद कुमार का कहना है कि ये तो केवल दो नाम है जिनका पता है, इसके अतिरिक्त अगर इस मामले में पूरी जांच हो तो कई घोटाले सामने आ सकते हैं।

इधर पालिका प्रधान फतेह सिंह का कहना है कि इस मामले में ठेके के दो कर्मचारियों को हटा दिया गया है। किश्त भी रोक दी गई हैं। उनका कहना है कि ये इन कर्मचारियों की लापरवाही रही है।

आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *