जिम्मेदारी को निभाने का प्रयास कर रहा हूं- कुन्डू
महम विधान सभा क्षेत्र के विधायक बलराज कुन्डू ने बुधवार को गांव सैमाण में टोडर पाना की राजू ठोला की चौपाल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच रामनिवास ने की। विधायक को गांव की ओर से पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।

विधायक ने इस अवसर पर कहा कि वे विधायक के रूप में अपनी जिम्मेदारी को निभाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने महम हलके के विकास के लिए तीन सौ करोड़ रुपए की एक योजना बनाकर सरकार को सौंपी है। जिसमें महम में शिक्षा, स्वास्थ्य तथा आधारभूत ढ़ाचा विकसित करने की योजनाएं हैं। विधायक ने कहा कि पांच मार्च से शुरु होने वाले विधानसभा के बजट सत्र अधिवेशन में वे इस मांग को पूरा करवाने का प्रयास करेंगे।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews