ट्रक यूनियन में लगाया नेत्र चिकित्सा शिविर
महम ट्रक यूनियन में विशेषकर ट्रक चालकों के लिए नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया। ऐशियन पेन्ट्स के सौजन्य चाइल्ड सरवाईवल इंडिया द्वारा लगाए गए इस शिविर में 53 ट्रक चालकों की आंखों की जांच की गई। डा. निश्चल गर्ग तथा डा. मनोज गर्ग ने चालकों की आंखे चैक की। इनमें से 22 चालकों को आंखों में नजदीक से तथा छह चालकों को दूर से देखने की समस्या थी।
इसके अतिरिक्त चालकों का शुगर तथा बीपी लेवल भी चैक किया गया। इसके अतिरिक्त चालकों को नशा न करने, पर्याप्त नींद लेने तथा अन्य सावधानियों से संबंधित सुझाव भी दिए गए। डाक्टरों ने बताया कि ट्रक चालकों की जीवन शैली ऐसी होती है जिसके चलते उन्हें कई प्रकार की शारीरिक समस्याएं हो जाती हैं। इस अवसर पर ट्रक यूनियन के पदाधिकारी तथा आयोजनकर्ताओं की ओर से परामर्शदाता अभिषेक तथा आऊटरीज वर्कर देवेंद्र भी उपस्थित रहे।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews