बस स्टैंड के पास वाली चौपाल में नववर्ष पर स्थापित हुई थी यह प्रतिमा
- प्रतिमा के सिर से धड़ गायब मिला
गांव मोखरा में शरारती असमाजिक तत्वों ने एक नापाक हरकत की है। गांव में नववर्ष पर स्थापित गांव के बस स्टैंड के पास नव वर्ष के उपलक्ष्य पर इसी वर्ष एक जनवरी को स्थापित की गई दीनबंधु छोटूराम की प्रतिमा को खंडित कर दिया है। प्रतिमा का सिर धड़ से अलग मिला। सिर गायब भी है।
निवर्तमान सरपंच लक्ष्मी देवी के पति अनिल कुमार ने बताया कि मोखरा खास पंचायत में बनी दीनबंधु छोटूराम पार्क लगभग चार एकड़ में बनी है। इस पार्क के निर्माण पर लगभग बीस लाख रुपए का खर्च आया था। इसी पार्क में गरीब किसान मसीहा चौ. छोटूराम जी मूर्ति स्थापित की गई थी। मूर्ति निर्माण पर एक लाख 35 हजार रुपए का खर्च आया था। बहुअकबरपुर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है तथा शरारती तत्वों की तलाश शुरु कर दी है। साथ गांव में किसी भी प्रकार के तनाव की आशंका को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews