हरियाणा का राजकीय वृक्ष कौन सा है?
1. गेहूं अनुसंधान निदेशालय हरियाणा में कहा स्थित है?
(a) करनाल
(b) फरीदाबाद
(c) सोनीपत
(d) गुरुग्राम
2. हरियाणा का राजकीय वृक्ष कौन सा है?
(a) बड़
(b) नीम
(c) पीपल
(d) शीशम
3. गौतम बुद्ध के पुत्र का क्या नाम था?
(a) भादिया
(b) राहुल
(c) आनंद
(d) महामना
4. दस राज्ञ युद्ध में कौन विजयी हुआ?
(a) दस जन
(b) यदुदास
(c) सुदास
(d) तीनों में से कोई नहीं
5. अभिनेता दिलीप कुमार अंतिम बार किस फिल्म में काम किया था?
(a) राम और श्याम
(b) नया दौर
(c) देवदास
(d) किला
Answer key- 1. (a), 2. (c), 3. (b), 4. (c), 5.(d)
Source-गूगल, समाचार पत्र तथा GK Books आदि
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
प्रतिदिन हर सुबह सामान्य ज्ञान के ऐसे प्रश्न जानने के लिए डाऊनलोड करें 24c न्यूज ऐप
Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews