ब्रिटिश सरकार द्वारा ’शम्सुल-उलेमा’ की उपाधि किसे दी गई?
1. रजिया बेगम का मकबरा हरियाणा के किस जिले मेें है?
(a) हिसार
(b) कैथल
(c) कुरुक्षेत्र
(d) पानीपत
2. ब्रिटिश सरकार द्वारा ’शम्सुल-उलेमा’ की उपाधि किसे दी गई?
(a) अल्ताफ हुसैन हाॅली
(b) लाला मुरलीधर
(c) सर शादीलाल
(d) इनमें से कोई नहीं
3. भारत की प्रथम महिला स्नातक कौन थी?
(a) कदाम्बिनी गांगुली
(b) चंद्रमुखी बासु
(c) a तथा b दोनों
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
4. विश्व का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म कौन सा है?
(a) शिंघाई, चीन
(b) ग्रैंड टर्मिनल, न्यूयार्क
(c) गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत
(d) इनमें से कोई नहीं
5. लाइटिंग किंग के नाम से किस भारतीय खिलाड़ी को जाना जाता है?
(a) विश्वनाथ आनंद
(b) लिएंडर पेस
(c) महेश भूपति
(d) इनमें से कोई नहीं
source-समाचार पत्र व सामान्य ज्ञान पुस्तकें आदि
Answer Key: 1(b). 2(a). 3(c). 4(c).5(a)
कॉमेंट्स बॉक्स में जाकर अपने सुझाव व प्रतिक्रिया अवश्य दें।
आप अपने सुझाव वाट्सएप्प No. 9034334074 पर भी दे सकते हैं।
हालांकि प्रश्नों के चयन तथा उनके उत्तरों में पूरी सावधानी रखी गई है, इसके बावजूद भूलवश कोई गलती हो गई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। जानकारी मिलने पर भूल का तुरंत सुधार किया जाएगा।
GK प्रभारी