महर्षि वाल्मीकि सेवा समिति लगाएगी गांव बैंसी की वाल्मीकि चौपाल में शिविर
24सी न्यूज, महम।
महर्षि वाल्मीकि सेवा समिति की ओर से स्वतंत्रता सेनानी दादा रूलिया (खड़ग सिंह) एवं शहीदों की याद में 11वां रक्तदान शिविर 23 सितंबर को गांव बैंसी की वाल्मीकि चौपाल में लगाया जाएगा। यह जानकारी समिति के प्रधान रणधीर ने दी। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़ा दान है। रक्तदान कर हम किसी को नया जीवनदान दे सकते हैं। इसलिए जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए।