महाऋषि वाल्मीकि सेवा समिति की ओर से लगाया गया शिविर
24सी न्यूज़, महम
गांव बैंसी की भगवान वाल्मीकि चौपाल में स्वतंत्रता सेनानी दादा रुलिया राम (खड़ग सिंह) तथा शहीदों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 56 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया है।
महऋषि वाल्मीकि समिति द्वारा लगाये गए इस शिविर को जिला रैडक्रास सोसायटी के सहयोग से लगाया गया था। समिति के प्रधान रणधीर सिंह ने बताया कि यह समिति का 11वां रक्तदान शिविर था। शिविर में पीजीआई रोहतक की टीम में विशेष वाहन में ही रक्तदान करवाया। शिविर में जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव देवेंद्र चहल,सरपंच कृष्ण छाबड़ा, समाजसेवी विरेंदर कुमार, सतीश कुमार, उधम सिंह सेवादल के प्रधान राकेश कुमार तथा डॉ. बिजेंदर भाटिया भी उपस्थित रहे।