आढ़ति ने की लापरवाही, गेहूं में मिला रेत
- ऑफिस बनाने के लिए ली जगह, डाल दिया गेहूं
महम मंडी में एक आढ़ति की लापरवाही सामने आई है। आढ़ति ने ऑफिस बनाने के लिए मंडी की कच्ची जगह ले ली वहां ईंटे बिछा कर गेहूं डाल दिया। गेहूं में रेत मिल गया। मंडी प्रशासन ने इस संबंध में आढ़ति को नोटिस दिया है।
मंडी के सचिव देवीराम शर्मा ने बताया कि एक आढ़ति ने ऑफिस बनाने के लिए जगह की मंजूरी ली थी। वहां ईंटे बिछाकर रेत डाल लिया। वहीं पर गेहूं डाले जाने की जानकारी मिली हैं। आढ़ति से इस संबंध में जबाब मांगा गया है।
मंडी में गेहूं की आवक भी बढ़ने लगी है। रविवार को 25512 क्विंटल गेहूं मंडी में आया। हैॅफेड ने 6515 क्विंटल गेहूं की खरीद की। मंडी सचिव ने बताया कि उठान में भी तेजी आने लगी है। किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने दी जा रही।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews