शुक्रवार को महम में 88 टैस्ट में केवल एक पोजीटिव मिला
महम उपमंडल में अब 26487 वैक्सीन लगी और 3871 व्यक्तियों के हुए टैस्ट
महम
महम उपमंडल धीरे-धीरे कारोना महामारी से उभर रहा है। ग्राफ नीचे आ रहा है।उपमण्डल में कोरोना संक्रमितों के आंकडे स्वास्थ्य केन्द्रों महमए मदीना तथा लाखनमाजरा के माध्यम से संकलित किए जा रहे हैं। क्षेत्र में कोरोना की स्थिति की जानकारी देते हुए उपमण्डलाधीश मेजर गायत्री अहलावत ने बताया कि प्रशासन टेस्टए ट्रेस तथा ट्रीट की रणनीति पर कार्य कर रहा है। गांवों मे घर.घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की जा रही है। क्षेत्र में गांवों मे ही कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है।
महम सामान्य अस्पताल के ये हैं आंकड़े
एसएमओ महम शिवानी मान के अनुसार महम में 738 संक्रमित व्यक्ति पाए गए थे जिनमें से 693 पूरी तरह ठीक हो चुके है तथा 45 व्यक्ति घर पर आइसोलेशन में है। उन्होने बताया कि अब तक 45 वर्ष से ऊपर के 5038 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई है वहीं 18 से 44 आयु वर्ग के 1567 लोगों का टीकाकरण किया गया है। अब तक 16862 व्यक्तियों के रैपिड व आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए है। आज किए गए 88 टेस्टों मे केवल
88 टेस्टों मे केवल एक व्यक्ति पॉजिटीव पाया गया है।
ये है मदीना की स्थिति
मदीना एसएमओ डॉ जोगेन्द्र सिंह के अनुसार मदीना क्षेत्र में अब तक 810 मामलें पोजिटिव पाए गए है जिनमें से 792 पूरी तरह ठीक हो चुके है तथा 18 आइसोलेटड है। उन्होने बताया कि अब तक 45 वर्ष से ऊपर के 6946 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई है वहीं 18 से 44 आयु वर्ग के 1474 लोगों का टीकाकरण किया गया है। अब तक 11613 व्यक्तियों के रैपिड व आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए है। आज किए गए 67 टेस्टों मे केवल 4 व्यक्ति पॉजिटीव पाए गए है।
लाखनमाजरा में 128 में से कोई भी पोजीटिव नहीं
लाखनमाजरा एसएमओ डॉ रमन रमनजीत के मुताबिक लाखनमाजरा क्षेत्र में 520 व्यक्ति संक्रमित पाए गए जिनमें से 488 ठीक हो चुके है तथा 30 आइसोलेशन में रखे गए है। उन्होने बताया कि अब तक 45 वर्ष से ऊपर के 9558 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई है वहीं 18 से 44 आयु वर्ग के 1904 लोगों का टीकाकरण किया गया है। अब तक 10196 व्यक्तियों के रैपिड व आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए है। आज किए गए 123 टेस्टों मे से कोई भी व्यक्ति पॉजिटीव नहीं पाया गया है।
महम उपमंडल में अब 26487 वैक्सीन लगी और 3871 व्यक्तियों के हुए टैस्ट
महम
महम उपमंडल धीरे-धीरे कारोना महामारी से उभर रहा है। ग्राफ नीचे आ रहा है।उपमण्डल में कोरोना संक्रमितों के आंकडे स्वास्थ्य केन्द्रों महमए मदीना तथा लाखनमाजरा के माध्यम से संकलित किए जा रहे हैं। क्षेत्र में कोरोना की स्थिति की जानकारी देते हुए उपमण्डलाधीश मेजर गायत्री अहलावत ने बताया कि प्रशासन टेस्टए ट्रेस तथा ट्रीट की रणनीति पर कार्य कर रहा है। गांवों मे घर.घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की जा रही है। क्षेत्र में गांवों मे ही कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है।
महम सामान्य अस्पताल के ये हैं आंकड़े
एसएमओ महम शिवानी मान के अनुसार महम में 738 संक्रमित व्यक्ति पाए गए थे जिनमें से 693 पूरी तरह ठीक हो चुके है तथा 45 व्यक्ति घर पर आइसोलेशन में है। उन्होने बताया कि अब तक 45 वर्ष से ऊपर के 5038 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई है वहीं 18 से 44 आयु वर्ग के 1567 लोगों का टीकाकरण किया गया है। अब तक 16862 व्यक्तियों के रैपिड व आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए है। आज किए गए 88 टेस्टों मे केवल
88 टेस्टों मे केवल एक व्यक्ति पॉजिटीव पाया गया है।
ये है मदीना की स्थिति
मदीना एसएमओ डॉ जोगेन्द्र सिंह के अनुसार मदीना क्षेत्र में अब तक 810 मामलें पोजिटिव पाए गए है जिनमें से 792 पूरी तरह ठीक हो चुके है तथा 18 आइसोलेटड है। उन्होने बताया कि अब तक 45 वर्ष से ऊपर के 6946 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई है वहीं 18 से 44 आयु वर्ग के 1474 लोगों का टीकाकरण किया गया है। अब तक 11613 व्यक्तियों के रैपिड व आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए है। आज किए गए 67 टेस्टों मे केवल 4 व्यक्ति पॉजिटीव पाए गए है।
लाखनमाजरा में 128 में से कोई भी पोजीटिव नहीं
लाखनमाजरा एसएमओ डॉ रमन रमनजीत के मुताबिक लाखनमाजरा क्षेत्र में 520 व्यक्ति संक्रमित पाए गए जिनमें से 488 ठीक हो चुके है तथा 30 आइसोलेशन में रखे गए है। उन्होने बताया कि अब तक 45 वर्ष से ऊपर के 9558 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई है वहीं 18 से 44 आयु वर्ग के 1904 लोगों का टीकाकरण किया गया है। अब तक 10196 व्यक्तियों के रैपिड व आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए है। आज किए गए 123 टेस्टों मे से कोई भी व्यक्ति पॉजिटीव नहीं पाया गया है।(विज्ञप्ति)24c न्यूज/ इंदू दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews