जलभराव से खराब हुई फसलों की करवाई गई है विशेष गिरदावरी
महम
बेमौसमी बरसात से कपास, बाजरा, धान की फसलों को नुकसान पहूंचा है जिस कारण फसलें पानी में डूब गई या हवा के कारण ढह गई हैं। किसानों को हुए इस नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने स्पेशल गिरदावरी के आदेश दिए थे। खरीफ फसल 2021 की स्पेशल गिरदावरी का उपमण्डल के रकबा महम, बहलबा तथा बेड़वा क्षेत्र में मौके पर फील्ड में जाकर एसडीएम प्रदीप अहलावत ने निरीक्षण किया।
एसडीएम ने बताया कि बरसाती पानी के कारण जलभराव से क्षेत्र के अनेक गावों के किसानों की फसलें खराब होने के कारण सरकार द्वारा स्पेशल गिरदावरी करवाई गई है। नुकसान का आकंलन करके किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। इस गिरदावरी की स्पेशल चैकिंग में पाया कि महम के किसानों की 650 एकड़ कपास में 80 प्रतिशत खराबा हुआ है। उन्होंने बताया कि बहलबा में 580 एकड़ में 90 प्रतिशत तथा बेडवा में 225 एकड़ में लगभग 80 प्रतिशत कपास की फसल खराब हुई है। निरीक्षण के दौरान भरत सिंह फील्ड कानूनगो हलका महमए सुरेन्द्र पटवारी हलका महम तथा सचिन पटवारी हलका सैमाण बेडवा भी साथ थे। 24c न्यूज/ दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews