जन सेवा समिति द्वारा रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया

बसंतलाल गिरधर ने जन्मदिन पर लगाया शिविर

मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं रू बसन्त लाल गिरधर
महम

जन सेवा समिति द्वारा प्रदेश अध्यक्ष बसन्त लाल गिरधर के 64वें जन्मदिवस के अवसर पर दीपांजली हस्पताल महम में 143वां रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। समिति के प्रवक्ता डॉ- सुरेन्द्र खुराना ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में कुल 251 यूनिट एकत्रित किया गया। इसके अलावा 452 रोगियों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच भी की गई थी।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बसन्त लाल गिरधर ने कहा कि सभी नागरिकों के समाजसेवा के कार्यों में बढ़.चढक़र भाग लेना चाहिये। मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। इसलिए सभी को मानव सेवा के कार्यों में बढ़.चढक़र भाग लेना चाहिये।
इस आयोजन में भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीमति रशिम खेत्रपाल व एडवोकेट रंजना रापडिय़ा का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की उन्नति के लिए यह जरूरी है कि सभी का स्वास्थ्य ठीक रहे। जन सेवा समिति इस तरह रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य मुहैया करवा रही है। इस शिविर के माध्यम से लोगों को अपने शरीर में चल रही बीमारियों का पहले ही पता चल जायेगा तथा वे ईलाज द्वारा जल्दी ठीक हो सकेंगे।
बसन्त लाल गिरधर ने बताया कि रक्तदान शिविर में शिविर में साधू फरखरणट ने 62वीं बार, अजमेर पांचाल ने 41वीं बार, अजय ने 35वीं बार, पवन ने 31वीं बार, दीपक आजाद ने 29वीं बार, हरिओम राठी ने 28वीं बार, सुनील ने 25वीं बार, जयभगवान सैमाण ने 24वीं बार, प्रदीप, जस्सू नाई व धीरज ने 22वीं बार, अमित ने 20वीं बारए दिनेशए राजेश राजोतिया व अशोक किशनगढ़ ने 18वीं बारए प्रमोद ने 15वीं बारए जयदीप ने 11वीं बारए हरीश व जितेन्द्र खरकड़ा (पिता-.पुत्र) ने, नगर पालिका के उपप्रधान शंटी गिरधर ने अपने पूरे परिवार के साथ रक्तदान किया व पति.पत्नी जोगेन्द्र.शर्मिला व अशोक.सुनीता, डॉ. प्रेरणा आदि ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर राहुल खेड़ी, काला भराण, बलराज नरवाल, राजा सीसर, नरेश बड़ा भैण, डॉ- सुरेन्द्र खुराना, हरीश खुराना, विजय शर्मा, कुलदीप सीसर, राजेश धींगड़ा, दीपांजली हस्पताल के स्टॉफ डॉ. विजय बूरा, डॉ. प्रेरणा, डॉ- प्रियंका, डॉ. हेमंत सोलंकी. संरक्षक संदीप दहिया, प्रवीण, संजीव, संजय बिढलान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 24c न्यूज/ दीपक दहिया/ 8950176700

आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *