जिला में कोविड-19 मरीजों के लिए ऑक्सीजन व बेड की सुविधा उपलब्ध है-उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार
रोहतक
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि जिला के विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के लिए ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इन अस्पतालों में ह्रदय नीलायम हर्ट, लंग एंड वास्कुलर इंस्टीट्यूट, सीएचसी कलानौर, ऑस्कर सुपर स्पेशलिटी ट्रॉमा सेंटर, एआरएस होलीहर्ट एडवांस कार्डियक केयर एंड रिसर्च सेंटर, पीजीआईएमएस रोहतक, सीएचसी किलोई, ऑक्सीजन हॉस्पिटल, सांघी नर्सिंग होम रोहतक, न्यूरो सेंटर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सिविल हॉस्पिटल रोहतक, नोबल हर्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कायनोस हॉस्पिटल, शिवम लिवर एंड गैस्ट्रो सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सीएचसी महम, सीएचसी काहनौर, मानसरोवर हॉस्पिटल, सीएचसी मदीना, सीएचसी चिड़ी, सनफ्लैग ग्लोबल हॉस्पिटल, पॉजिटरों हॉस्पिटल व प्रगति हॉस्पिटल शामिल है।
उन्होंने बताया कि यह आंकड़े आज दोपहर तक के हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों के दाखिले व छुट्ïटी के अनुसार आंकड़े बदलते रहते है। कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि उपरोक्त समय के अनुसार 171 वेंटिलेटर पर मरीजों का उपचार चल रहा था, जबकि उपलब्ध 188 वेंटिलेटर है। इसी प्रकार 301 आईसीयू बेड पर मरीजों का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन बेड पर 577 मरीजों का उपचार चल रहा है, जबकि उपलब्ध 664 बेड है। उन्होंने बताया कि सभी अस्पतालों को मिलाकर कुल 920 बेड अधिकृत किए गए है।
अगर आपके पास है कोई ऐसी सूचना जिसे आप 24c न्यूज पर पोस्ट करवाना चाहते हैं, तो व्हाटसेप नम्बर 8053257789 पर भेज सकते हैं। या सीधी काॅल करके बता सकते हैं।
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews