महम पुलिस थाने में किया गया मामला दर्ज

महम
हिसार स्टेट नारकोटिक कन्ट्रोल ब्यूरो यूनिट की टीम ने महम में एक युवक को हेरोइन बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। टीम ने मुखबीर खास से सूचना मिलने पर महम की काठमंडी के पास मौके पर रेड की। टीम नशे की रोकथाम हेतू महम में ही तैनात थी।
हिसार स्टेट नारकोटिक कन्ट्रोल ब्यूरो यूनिट की टीम को सूचना मिली कि महम की जांगड़ा धर्मशाला के पास गांव बलंभा निवासी हाल आबाद काठमंडी महम प्रदीप उर्फ बोलू पुत्र बलवान नशीला पदार्थ बेच रहा है। यूनिट की टीम ने तुरंत मौके पर रेड की।
पुलिस को देखकर प्रदीप घर की तरफ भागने लगा, लेकिन उसे काबू कर लिया गया। आरोपी की मांग पर राजपत्रित अधिकारी एसडीओ पीडब्ल्यूडी-बीएंडआर वीर विक्रम सिंह की देखरेख में उसकी तलाशी ली गई। आरोपी के कब्जे से काले रंग की पोलिथीन में हेरोइन बरामद की गई। हेरोइन का वजन तीन ग्राम 41 मिली ग्राम पाया गया।
पुलिस ने इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। (एफआईआर)

24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *