सीविल जज बने दीपक भारद्वाज को किया गया था सम्मानित

दो विद्यार्थियों को मिले छह सौ से अधिक अंक

तीन ने पाए 550 से ज्यादा
24सी न्यूज

खेड़ी महम स्थित एचडी सीसे स्कूल के विद्यार्थियों ने नीट-2020 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल के पांच विद्यार्थियों को 550 से अधिक अंक मिले हैं। स्कूल के निदेशक कुलवंत नहरा ने बताया कि कुल 720 अंकों में से कुमारी स्वाति नेहरा पुत्री संदीप नेहरा ने 641 तथा अंकिता पुत्री बादल खत्री ने 624 अंक प्राप्त किए हैं।

स्वाति  

नहरा ने बताया कि इसके अतिरिक्त शिखा बैनीवाल पुत्री अमरजीत ने 579 अंक, ईशा सिवाच पुत्री अनिल कुमार ने 561 तथा परमजीत सिवाच पुत्र सुभाष सिवाच ने 560 अंक प्राप्त किए। इसके अतिरिक्त एक विद्यार्थी दीपक भारद्वाज राजस्थान कैडर में सीविल जज बने हैं

अंकिता

कुलवंत नहरा का कहना है कि यह विद्यालय की गौरवपूर्ण उपलब्धि है। महामारी के मुश्किल समय में इन विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत व लगन से इस सफलता को हासिल किया है। उन्होंने कहा कि स्कूल में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परिक्षाओं के तैयार करने के लिए विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जाता है। उन्हें इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व स्कूल के स्टाफ को दिया है।

शिखा
ईशा सिवाच
परमजीत सिवाच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *