खराब फसल की विशेष गिरादवरी की मांग को लेकर धरना देते किसान सभा के सदस्य

खराब फसलों की विशेष गिरदावरी की मांग कर रहे हैं किसान

24सी न्यूज
खराब हुई कपास की फसलों की विशेष गिरदावरी तथा मुआवजे की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय महम के सामने किसान सभा का धरना जारी है। मंगलवार को धरने की अध्यक्षता प्रेम सिंह सिवाच तथा रामफल सीसर ने संयुक्त रूप से की। किसानों का कहना है कि क्षेत्र के पांच गांवों में 35 सौ एकड़ में गेहूं की फसल भी इस वर्ष खराब हुई थी। उसका मुआवजा भी किसानों को मिलना चाहिए। इसके अतिरिक्त सीसर खास गांव के 50 से अधिक किसानों की दो साल पहले खराब हुई खरीफ की फसल का मुआवजा भी नहीं मिला है।
कोषाध्यक्ष बलवान सिंह ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक किसानों की खराब फसल की विशेष गिरदावरी के आदेश नहीं हो जाते तब तक धरना जारी रहेगा। सर्वकर्मचारी संघ के ब्लाक प्रधान रामसिंह नहरा ने किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार किसान तथा मजदूर विरोधी नीतियां अपना रही है। प्रेम सिंह ने कहा कि इस आंदोलन को और अधिक तेज किया जाएगा।
इस अवसर पर सतबीर सिंह दांगी मदीना, रणधीर सिंह नहरा निंदाना, उमेद सिंह गिल, महाबीर सिंह, परमजीत सिंह, कृष्ण कुमार तथा प्रताप सिंह आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *