एसोसिएशन की बैठक में लिया गया फैसला
लंबित मांगों को लेकर एशोसिएशन करेंगी शिक्षामंत्री के आवास का घेराव
महम
हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोशिएशन की महम ब्लॉक की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जितेंद्र मलिक ने की। बैठक में राज्य उपप्रधान राजेश लांबा, कमलकांत सहरावत, एवं जिला सचिव राजेश शर्मा भी उपस्थित रहे।
बैठक में एसोशिएशन द्वारा 15 मई को यमुनानगर में प्रस्तावित शिक्षामंत्री के आवास के घेराव के कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लेने की रुपरेखा तैयार की गई।
बैठक में कहा गया कि आक्रोश प्रदर्शन का मुख्य कारण एसोशिएशन की मांगों की सुनवाई नहीं होना है।
ये हैं एसोसिएशन की मुख्य मांगे
एसोसिएशन की मुख्य मांगों में पे मैट्रिक्स लेवल-6 मूल वेतन 35400 लागू करना, पुरानी पेंशन बहाल करना, लिपिको की वरिष्ठता सूचि अपडेट करना, एसीपी लगने पर प्रमोशनल पद अनुसार वेतन निर्धारित करना, कैप्ट पोस्ट न करने, रिक्त पदों पर समय पर पदोन्नति करना, षिक्षा विभाग क्षेत्रीय कार्यालयों व विश्वविद्यालयों में कार्यरत लिपिकों के लिए पदोन्नति हेतू वर्कलोड अनुसार नए पद सृजित करना आदि शामिल हैं।
बैठक में मुख्य रूप से प्रधान जितेंद्र मलिक के अतिरिक्त सुशीला देवी, दीपक कुमार, सुदेश रानी, सुरेश कुमार, रवि कुमार, सोमबीर, वीर सिंह, आदि उपस्थित रहे । (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews