सर्वसम्मति से हुआ नई कार्यकारिणी का गठन
24सी न्यूज, महम।
राजमिस्त्री यूनियन महम चौबीसी की कार्यकारिणी की बैठक महम में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया । हरिराम उर्फ भोलू जांगड़ा यूनियन के प्रधान चुने गए। उपप्रधान राजेश उर्फ राजू पाचांल, कोषाध्यक्ष संतराम भराण, सचिव जितेंद्र उर्फ जंटी, महासचिव सुनील उर्फ काला और सलाहकार ओमप्रकाश को चुना गया।
नवनियुक्त प्रधान हरिराम ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है वे उनका निर्वाह ईमानदारी से करेंगे और मिस्त्रियों की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। बैठक की अध्यक्षता राजा सीसर ने की। इस अवसर पर सुरेंद्र लाडला, भूपसिंह खेड़ी, नरेश कृष्णगढ़, अर्जुन सिंह पत्थर मिस्त्री, कुलबीर सामण, संभू बिहार, बलजीत सामण, रोहताश बडाली, कर्मवीर सामण, अशोक बड़ाभैण और संजय पांचाल महम मौजूद रहे।