एनएसक्यूएफ स्कीम के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालय इमलीगढ के विद्यार्थियों ने किया भ्रमण
राजकीय माध्यमिक विद्यालय इमलीगढ के विद्यार्थियों ने सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महम का दौरा किया।माध्यमिक विद्यालय के मुख्याध्यापक सुदर्शन के निदेशानुसार पीटीआई कविता देवी व अध्यापक हरिराम सैनी की देखरेख में विद्यार्थियों ने सरस्वती स्कूल की खेल सुविधाएं, सांईंस व कंम्प्यूटर लैब का भ्रमण किया ।
कंम्प्यूटर ऑप्रेटर हरिश दहिया ने विद्यार्थियों को कंम्प्यूटर की जानकारी दी।फिजिक्स व कमैस्ट्री लैब में प्रयोग के माध्यम से जानकारी दी।
शूटिंग रेंज व खेलों के बारे में खेल प्रशिक्षकों जानकारी देते ने हुए कहा कि शिक्षा के साथ –साथ हमें खेलों के प्रति भी ध्यान देना चाहिए।
सरस्वती विद्या मंदिर के निदेशक प्रदीप शर्मा व प्राचार्या शीला दुहन ने विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आप सब देश का भविष्य हैं जब हम शिक्षा व खेलों के प्रति जागरूक होंगे तभी अपने व देश के भविष्य को सुरक्षित रख पाऐंगे।
दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews