सरपंच सविता देवी ने किया विजेताओं को सम्मानित
महम, 21 नवंबर
राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान फरमाणा खास में मंगलवार को परीक्षाओं में उच्च स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। गांव फरमाणा खास पंचायत की सरपंच सविता देवी समारोह की मुख्यातिथि रही। समाजसेवी विजय मित्तल तथा डा. राजेश आर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता संस्थान के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार अहलावत ने की।
प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्युतकार व्यवसाय के छात्र नवीन ने 1053 अंक लेकर संस्थान में प्रथम स्थान हासिल किया है। राहुल ने 1046 अंक लेकर दूसरा तथा आषिष ने 1043 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विशिष्ट अतिथि विजय मित्तल तथा डा. राजेश आर्य ने विद्यार्थियों के शुभकामनाएं की तथा उनके सुखद भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्टाफ सदस्य गोविंद सहायक, संजय लिपिक, राजेश फीटर अनुदेशक तथा अमरजीत पलंबर अनुदेशक आदि भी उपस्थित रहे। (विज्ञप्ति)
इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews