हाईवे पर खरकड़ा टोल प्लाजा के पास का मामला
महम, 21 नवंबर
152डी नेशनल हाईवे खरकड़ा टोल प्लाजा पर एक व्यक्ति गाड़ी से उतरा और बिना बताए ही कहीं चला गया। महम पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। गांव विगोवा निवासी नवीन पुत्र लक्ष्मण सिंह ने महम पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि गांव समसपुर निवासी अमरजीत पुत्र मौजीराम उसका जीजा है। अमरजीत अपने भाई मंजीत व अंकित पुत्र कृष्ण तथा विकु पुत्र लहना सिंह के साथ यमुनानगर गया था। आते समय उसका जीजा अमरजीत खरकड़ा टोल प्लाजा के पास गाड़ी से उतरकर बिना बताए ही कहीं चला गया। वापिस लौटा ही नहीं।
महम पुलिस ने इस संबंध में गुमशुदगी की रिपार्ट दर्ज अमरजीत की तलाश आरंभ कर दी है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews