एमडी दलबीर सिंह ने किया ऐप व बेबसाइट को लांच
महम
बदलते युग में सब मोबाइल के आसपास सिमटने लगा है। सब सूचनाएं, जानकारियां व समाचार आदि सब मोबाइल पर उपलब्ध है। ऐसे में सहकारी चीनी मिल्ज महम हाईटेक हो गया है। किसानों को अब गन्ने से संबंधित सभी जानकारियां उनके मोबाइल पर ही मिल सकेंगी। बस किसानों को मिल की बेबसाइट पर क्लिक करना है या फिर मिल द्वारा तैयार की गई ऐप को डाउनलोड करना है।
मिल के एमडी दलबीर सिंह ने मंगलवार को मिल की बेवसाइट तथा ऐप को लांच किया।
जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि किसान मिल की बेबसाइट पर http/mehamsugarmills.com जाकर android Apk download करके इंस्टाल करें या दिए गए लिंक पर क्लिक करें। यहां किसान सर्वें नम्बर व कोड डाल कर अपने सर्वे, बाॅंड, गन्ना तौल, गन्ना भुगतान विवरण तथा गन्ना यार्ड की वर्तमान स्थिति को भी जान सकेंगे। यदि इसके बावजूद किसानों को कोई असुविधा हो तो किसान फिल्ड स्टाफ या केन यार्ड स्टाफ से संपर्क करके जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस अवसर पर गन्ना प्रबंधक सुरेंद्र पाल सिंह, जूनियर प्रोग्रामर बिजेंद्र सिंह, कार्यालय अधीक्षक वीरेंद्र सिंह व गन्ना लेखाकर राजेंद्र सिंहआदि उपस्थित रहे। (इंदु दहिया 8053257789)
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews